भिवानी बोर्ड इस दिन करेगा 12वी कक्षा का रिजल्ट घोषित

BHARAT NEWS
By -
0

 भिवानी बोर्ड इस दिन करेगा 12वी कक्षा का रिजल्ट घोषित


इसी सप्ताह 12वीं का परीक्षा परिणाम भी होगा जारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड डिजिटल मूल्यांकन प्रणाली के तहत 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य करा रहा है। इसी सप्ताह बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर देगा। बोर्ड ने अक्तूबर 2023 में 12वीं की संपूर्ण विषयों के साथ परीक्षा कराई थी। इसमें पास होने वाले विद्यार्थी अब स्कूली शिक्षा मार्च से पहले ही पास कर काॅलेज में दाखिले की तैयारियों में जुट जाएंगे।

प्रदेशभर के 28,205 फेल छात्र देंगे मार्च में 10वीं बोर्ड की दोबारा परीक्षा


19 से 31 अक्तूबर तक बोर्ड ने ली थी दसवीं की परीक्षा, उत्तीर्ण छात्रों को अब मिलेगा सर्टिफिकेट

भिवानी। अब प्रदेशभर के कंपार्टमेंट और रो-अपीयर के 28,205 विद्यार्थी मार्च 2024 में दसवीं बोर्ड की परीक्षा दोबारा देंगे। वहीं, इस परीक्षा में सफल 14,086 छात्रों को अब दसवीं का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा  ने 19 से 31 अक्तूबर तक दसवीं बोर्ड  कक्षा के सभी विषयों के संपूर्ण पाठ्यक्रम के साथ परीक्षा कराई थी। बोर्ड की नई नीति के अनुसार अक्तूबर को परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी को फरवरी-मार्च 2024 में होने वाली दसवीं की एकेडमिक परीक्षा में बैठना अनिवार्य नहीं है। अगर, विद्यार्थी अपने प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, तो यह फरवरी-मार्च की परीक्षा देकर बेहतर अंक हासिल कर सकते हैं। फेल होने की स्थिति में उसका अक्तूबर में दी गई दसवीं की परीक्षा का परिणाम हो बहाल रहेगा। मध्य शिक्षा सत्र में ही 14,086 परीक्षार्थियों ने दसवीं पास कर ली है। अब ये विद्यार्थी आगे अपने कॅरिअर को चुनकर उसमें प्रवेश परीक्षा की बेहतर तैयारियों में जुट सकते हैं, जबकि 28,205 की कंपार्टमेंट और रो-अपीयर आई हैं। उन्हें अब फरवरी-मार्च 2024 में फिर से दसवीं की परीक्षा देनी होगी।

अब अगली परीक्षा में बैठने की अनिवार्यता नहीं होगी




















हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पहली बार डिजिटल मूल्यांकन सिस्टम के साथ-साथ साल में दो

चार संपूर्ण विषयों के साथ 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कराने का निर्णय लेकर परीक्षाएं कराई हैं। अक्तूबर की परीक्षा में जो परीक्षार्थीपास हो चुके हैं,

 उन्हें अब अगली परीक्षा में बैठने को अनिवार्यता नहीं होगी। चिद्यार्थी की इच्छा है कि वह प्राप्तांक से और बेहतर अंक लेना चाहता है तो दोबारा परीक्षा में बैठ सकता है। अगर विद्यार्थी के पहली परीक्षा से कम अंक दूसरी परीक्षा में आते हैं तो पहली परीक्षा के अंक ही मान्य रहेंगे। डॉ. बीपी यादव अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी।


9वीं-11वीं के एनरोलमेंट डाटा में 22 तक शुद्धि


भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. बीपी यादव व सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि विद्यालय में 9वीं-11वीं के अपलोड किए एनरोलमेंट डाटा में 22 दिसंबर तक ऑनलाइन जन्मतिथि में शुद्धि करवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों की ओर से 2023-24 के 9वीं, 11वीं के छात्रों का डाटा एनरोलमेंट के लिए अपलोड किया है। कुछ विद्यालयों की ओर से जन्मतिथि में शुद्धि के लिए पोर्टल खोलने की मांग की जा रही थी। शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के हित में यह फैसला लिया है। इसके अलावा ऐसे विद्यालय जिनके छात्रों की जन्मतिथि में शुद्धि को जानी है तो वे 22 दिसंबर तक 300 रुपये प्रति शुद्धि के साथ विद्यालय के एनरोलमेंट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। संवाद

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default