EaseMyTrip के एक फ़ैसले से Maldives की हवा टाइट, Share Bazar में भी कंपनी के शेयर ... Tech News590

BHARAT NEWS
By -
0

 Maldives की हवा टाइट, Share Bazar में भी कंपनी के शेयर ...


          भारत माल्दीव के बीच चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पर माल्दीव के मंत्रियों की टिप्पणी इतनी भारी पड़ेगी, उन्होंने सोचा भी नहीं होगा। विवाद जब से शुरू हुआ है तब से सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट माल्दीव ट्रेंड कर रहा है। इस विवाद के बीच अब भारतीय टूर ऐंड ट्रैवल कंपनी इस माइ ट्रिप सुर्खियां बटोर रही है। कंपनी ने पहले ही माल्दीव की सारी बुकिंग कैंसिल करने का बड़ा कदम उठाया था। अब कंपनी की एक नई ऐड और उसकी टैगलाइन की चर्चा जोरों पर है।


आज चर्चा करेंगे इस माइ ट्रिप के नए कैंपेन की और बाजार में कंपनी के शेयरों के परफॉर्मेंस की। नमस्कार आप देख रहे हैं Tech News590


उठाते हुए पहले ही अपनी सारी बुकिंग कैंसिल कर दी है। मगर अब कंपनी ने माल्दीव के खिलाफ़ एक इश्तेहार जारी किया, जिसमें साफ तौर पर लिखा गया है कि राष्ट्र पहले बिज़नेस बाद में कंपनी की इस नई ऐड की चर्चा हर तरफ हो रही है। इस पर कंपनी ने माल्दीव को सीधा संदेश दिया है कि हमारे लिए हमारा देश मुनाफ़े से पहले है। कंपनी ने एक तरफ जहाँ 8 जनवरी से से जुड़ी अपनी बुकिंग रद्द कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ इस माइ ट्रिप पर्यटकों को लक्षद्वीप की सैर करने के खास ऑफर भी दे रही है।


सोशल मीडिया पर भारत माल्दीव विवाद के चलते लक्षद्वीप की सर्चिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इसी के मद्देनज़र इस माइ ट्रिप ने अपने कस्टमर्स के लिए कुछ डिस्काउंट कोर्स की घोषणा की है। अब कंपनी के ग्राहक नेशन फर्स्ट और भारत फर्स्ट कोड यूज़ करके अपनी ट्रिप पर छूट हासिल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से यूज़र चुनिंदा फ्लाइट्स पर ऑफर पा सकते हैं। वैसे भारत माल्दीव के बीच चल रहे विवाद से इस माइ ट्रिप सोशल मीडिया पर तो सुर्खियों में रहा, लेकिन इसके शेयरों का हाल बाजार में कैसा रहा?


ये भी देखना दिलचस्प है। गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने से कुछ देर बाद ही कंपनी का शेर 16% तक उछल गया। वहीं महज पांच दिनों में कंपनी के स्टॉक्स की कीमत में 24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कंपनी के शेयर लाल निशान के साथ 3.38 फीसदी पर कारोबार कर रहे थे। खास बात यह है कि बीते छह महीने में कंपनी ने अपने निवेशकों को 13.75 फीसदी का रिटर्न दिया है।



अब देखने वाली बात यह होगी कि भारत माल्दीव के बीच चल रहा है। यह विवाद कब और कैसे थमेगा? साथ ही क्या के शेयरों में दिख रही रैली आगे भी बरकरार रह पाएगी। मगर यहाँ एक बात तो तय है कि आने वाले कुछ समय में लक्षद्वीप भारत के टॉप टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स में से एक होगा। आपको हमारी ये खबर कैसी लगी? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और बिज़नेस जगत की ऐसी और भी। न्यूज़ देखने के लिए बने रहिए Tech News590 के साथ।
Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default