इन्वेस्टमेंट का जिक्र हो और म्यूचुअल फंड्स और एसआईपी की बात ना ये ऐसा हो नहीं सकता। सिप यानी ऐसा तरीका जहाँ से आप हर महीने थोड़ा थोड़ा पैसा म्यूचुअल फंड स्कीमों में लगाते जाते हैं। इस पर बढ़िया रिटर्न भी मिलता है और जेब पर बोझ भी नहीं पड़ता। इससे आप लंबे वक्त में मोटी पूंजी खड़ी कर पाते हैं। म्यूचुअल फंड के सिप के यही फायदे बड़ी तादाद में इन्वेस्टर्स को इनकी ओर खींच रहे हैं। इनमें भी इक्विटी म्यूचुअल फंड तो सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं।
आपको शेयरों में सीधे पैसे भी नहीं लगाने, लेकिन आपका इन्वेस्टमेंट एक्स्पर्ट के हाथों से बाजार में लगाया जाता है और इस तरह से आप शेयर मार्केट की ऊंचे रिटर्न का फायदा भी उठा लेते।
अब नया साल 2024 भी शुरू हो गया है। ऐसे में अब तक अगर आपने म्यूचुअल फंड्स की सिप शुरू नहीं की है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए। तमाम लोग करोड़पति बनने का सपना देखते हैं, लेकिन इनमें से ज्यादातर को यह पता नहीं होता कि कैसे इन्वेस्टमेंट किया जाए ताकि उनकी पूंजी 1,00,00,000 का आंकड़ा पार कर ले। तो फायदे के फंड सीरीज के इस एपिसोड में हम आपकी इसी गुत्थी को सुलझाने जा रहे हैं और यहाँ हम आपको बताएंगे कि कैसे आप महज ₹10,000 रुपए से शुरू करके 15 साल के अंदर ही करोड़पति बन सकते हैं तो करोड़पति बनने का रास्ता निकलेगा एक फॉर्मूले से और वो फॉर्मूला है 15 इनटू 15 इनटू 15। अब आप सोचेंगे की ये 151515 आखिर क्या बला है? असल में इसका मतलब है कि 15 साल या उससे ज्यादा का इन्वेस्टमेंट होराइजन लेकर आप चलते हैं और आपको कम से कम 15 फीसदी रिटर्न इस पर मिलता है। तो आप बन जाएंगे करोड़पति और करोड़पति बनने के इस सफर में आपको हर महीने सिप में लगा रहे होंगे।
तो चलिए आपको इसका पूरा कैलकुलेशन भी बता देते है। मान लीजिए आप हर महीने ₹10,000 का इन्वेस्टमेंट सिप के जरिये करते हैं, साथ ही इसमें 10 फीसदी सालाना का स्टेपअप करता है। यानी हर साल एसआईपी की रकम को 10 फीसदी बढ़ाते जाते हैं तो ये पैसा बढ़कर करीब ₹1,11,00,000 हो जायेगा।
अब बताते हैं कैसे आपके निवेश की जाने वाली रकम होगी अड़तीस लाख ₹12,700 इस पर रिटर्न जाने कितना मिलेगा? अगर 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से देखें तो आपका अनुमानित रिटर्न करीब ₹72,87,300 बैठता है। अब इन दोनों को अगर आप जोड़ लें तो आपकी पूंजी हो जाएगी। ₹1,11,00,000।
इसे टारगेट को आप एक और तरह से पूरा कर सकते हैं। वो ये है 15215215 रूल का प्लैन इस रूल के हिसाब से।
आपको ₹15,000 हर महीने सिप के जरिये लगाने होंगे। ड्यूरेशन वही होगी 15 साल और इसपर मिलने वाला सालाना रिटर्न भी आपको 15 फीसदी मानकर चलना होगा।
पहले बताए गए कैलकुलेशन और इसमें फर्क सिर्फ एक चीज़ का है। वह यह है कि आप जो तरीका हम आपको बता रहे हैं उसमें आपको सिप स्टेप अप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यानी आप 15 साल तक एक तयशुदा रकम ही लगाएंगे और तब भी आप करोड़पति बन जाएंगे। बताते हैं किस तरह से ₹15,000 की मंथली सिप से आप 15 साल में जोड़ लेंगे। ₹27,00,000 15 फीसदी रिटर्न रेट से आपको मिलेगा करीब ₹74,53,000 अब इन दोनों को जोड़ लीजिये तो आप की कुल रकम हो जाएगी ₹1,01,00,000 से ज्यादा।
यानी आप दोनों ही मामलों में करोड़पति बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। खाल के दौर में जीस तरह से भाग्य शेयर बाजार ने जबरदस्त रिटर्न दिए हैं। उनसे यह पता चल रहा है कि देश के इन्वेस्टर्स का वेल्थ खड़ी करने के लिए म्यूचुअल फंड और एसआईपी पर भरोसा तेजी से बढ़ रहा है। मतलब दिसंबर 2023 के आंकड़े बताते हैं कि म्यूचुअल फंड्स के ऐसेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम पहली दफा 50,00,000 करोड़ रुपये के पार पहुँच चूके हैं। 2023 में रेकोर्ड 10,00,000 करोड़ रुपये की पूंजी इस इंडस्ट्री में आई है और इतना ही नहीं एसआईपी की बात करें तो इनका एसेट अंडर मैनेजमेंट भी 2023 के अंत में बढ़कर 10,00,000 करोड़ रुपये के पार पहुँच गया है। इससे यह साफ होता है कि म्यूचुअल फंड की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है और महंगाई को मात देने और सुरक्षित निवेश के साथ अच्छे रिटर्न के लिए लोगों का भरोसा।
