सरकार ने 14.29 लाख से ज्यादा परिवारों को गरीबी से बाहर निकाला

BHARAT NEWS
By -
0

 2015-16 में प्रदेश की गरीबी दर 11.88% थी, जो 2019-21 में 7.07% पर आ गई, जोकि साढ़े 4% से भी अधिक की कमी है : मुख्यमंत्री


हरिभूति ब्यूरो चंडीगढ़ 


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब हमने 2014 में सरकार की बाग डोर संभाली, उस समय 2015-16 में हरियाणा की गरीबी दर 11.88 प्रतिशत आंकी गई थी। लेकिन हमारी सरकार के सकारात्मक प्रयासों के फलस्वरूप 2019-21 में यह दर 7.07 प्रतिशत पर आ गई है, जोकि साढ़े 4 प्रतिशत से भी अधिक की कमी है। इस प्रकार, हरियाणा में 14,29,341 परिवार गरीबी रेखा से उपर आए हैं। मुख्यमंत्री यहां हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बोल रहे थे। मनोहर लाल ने कहा कि देशभर में गरीबी रेखा की आर्थिक सीमा 1 लाख 20 हजार रुपये है, जबकि हरियाणा में हमने इस सीमा को 1 लाख 80 हजार रुपये कर रखी है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को राशन कार्ड, आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।


आढ़तियों के हड़ताल पर ये बोले


मुख्यमंत्री ने सदन में स्पष्ट करते हुए कहा कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने आढ़तियों को मांग पर पिछले वित्त वर्ष में एकत्रित मार्केट फीस के आधार पर फलों और सब्जियों को एकमुश्त फीस लेने को अधूिसचना जारी की थी। इस अधिसूचना के अनुसार 10 फीसदी राशि हर साल बढ़ाई जानी है। परंतु शायद इस बात को आढ़ती भाई सही तरीके से नहीं समझ पाये। इसका अर्थ

यह है कि कीमत की बजाये, जो टैक्स वह जमा करवाते हैं, उस राशि पर अगले साल 10 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। अगर किसी दुकानदार की 10 फीसदी बिक्री नाहीं बढ़ती है तो वे दुकानदार अपील कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अधिसूचना के अनुसार 2 सालों के लिए इस 10 प्रतिशत वृद्धि को फ्रीज कर दिया है, यानि यह 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी मार्च, 2025 से लागू होगी। जामनी गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय का जल्द होगा निर्माण मनोहर लाल ने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा, जींद के लिए जामनी गांव में 8 एकड़ भूमि पर 29.51 करोड़ रुपये की लागत से शीघ्र ही महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, राजकीय महाविद्यालय, इसराना के नये भवन के निर्माण कार्य के लिए 27.92 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है और लोक निर्माण विभाग द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटेली के कॉलेज में ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए 6.70 करोड़ रुपये की राशि जारी की जा चुकी है। 36 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और इसके 30 अप्रैल, 2024 तक पूरा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि फिरोजपुर झिरका के अस्पताल में सीआर मशीन की खरीद प्रक्रिया हरियाणा उच्चाधिकार प्राप्त सनिति के माध्यम से पूरी की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जल्द ही मशीन उपलब्ध करवा दी जाएगी।



बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की चल रही मरम्मत


मुख्यमात्रओं से कहा कि बाद से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सड़को को मरम्मत के लिए सरकार त्वरित रूप से कार्य कर रही है। हालाकि अभी नई सड़कों के स्थान पर फोकस केवल सड़कों को मरम्मत चौड़ीकरण और सुदृढीकरण पर है। उसके बाद यदि आवश्यकता होती तो नई सड़क बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


22 को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे शिरकत


मुख्यमंत्री ने कहा कि कुरुक्षेत्र में चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में 21 को राज्यसमा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी जहा, 22 दिसंबर को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। धाद में अमित शाह चंडीगढ़ में भी कार्यक्रम में माता लेती। 23 को असम के मुख्यमंत्री हिमंत थिस्वा सरमा समापन दिवस पर शिरकत करे


एसवाईएल पर पंजाब के साथ बैठक 28 को


मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि 28 दिसंबरको एसवाईरल को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंजाब व हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री के अतिरिका प्रधान सचिव डॉ अमित अतावाल, एडीजीपी सीआईडी आलोक मित्तल, चीफ मीडिया कॉर्डिनेटर सुदेश कटारिया, मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।








Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default