Share को : नहीं खरीदा तो पछताओगे !
नमस्कार आप देख रहे हैं technews590 शेयर बाजार में लाखों लोग कम कीमत वाले शेयरों में पैसा लगाना पसंद करते हैं। अगर आप भी ऐसी ही इच्छा रखते हैं तो आज हम लोगों ने आपके लिए एसा ही शेर खोज निकाला है जो कुछ ही समय में आपके पैसे को डबल या ट्रिपल कर सकता है। अब आप सोचेंगे की ये कौन सा शेर है? तो चलिए बिना देर किए पूरी खबर से आपको रूबरू करवा देते बैंक के शेयरों के लिए नया साल बेहद शानदार रहा है। कंपनी के शेयर लगातार फोकस में रहे। यस बैंक के शेयर ने आज नया 52 वीक बनाया है।
आज बुधवार को बाजार खुलने के तुरंत बाद ये स्टॉक ₹25.55 तक पहुँच गया। एक महीने के डेटा को देखें तो यस बैंक के शेयर ने आम निवेशकों को 24 फीसदी का रिटर्न दिया है। अब क्यों आ रही है शहर में तूफानी तेजी, ये भी जान लीजिए असल में यस बैंक ने एक्स्चेंज को बताया था कि उसके खाते में डेढ़ ₹100,00,00,000 आ गए। अब यह रकम बैंक के पास कैसे आये ये जान लेना बहुत जरूरी है। यस बैंक ने पिछले साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को सूचना दी थी।
उसके सेक्युरिटीज़ रिसीव, पोर्टफोलियों में डेढ़ ₹100,00,00,000 मिले। ये अमाउंट बैंक की ओर से दिसंबर 2022 में 48,000 करोड़ रुपये के एनपीए को लोन रिस्ट्रक्चरिंग कंपनी यानी जे सी फ्लॉवर्स एआरसी को बेचने के मामले में एक सिंगल ट्रस्ट से मिला था। बस जैसे ही ये खबर आयी, यस बैंक के शेयरों में पंख लग गया। पिछले एक महीने में यस बैंक के शेयरों में 24 फीसदी की तेजी आ गई है। अब आपके फायदे की बात यानी आपके पास यस बैंक का शेयर है तो आपको क्या करना चाहिए
ब्रोकिंग के मुताबिक येस बैंक का शेयर चार्ट पर पॉज़िटिव लग रहा है। जल्द ही ये शेर ₹26 का लेवल छू सकता है। यदि स्टॉक इस लेवल के ऊपर बंद होता है तो ये ₹30 तक जा सकता है। चॉइस ब्रोकिंग के अनुसार निवेशकों को इसमें ₹21 का स्टॉपलॉस लगाकर बैठे रहना चाहिए यदि स्टॉक ₹21 तक की रणनीति अपनानी सबसे बेहतर स्ट्रैटेजी होगी। आनंद राठी के मुताबिक यस बैंक के शेयर ने फ्रेश ब्रेकआउट दिया है। ₹19 के स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में बने रहने की सलाह है।
शेर जल्द ही ₹26 के लेवल तक जा सकता है। मार्केट एक्स्पर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक इस बैंक के शेयरों में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने पर इन्वेस्टमेंट चार गुना से अधिक बढ़ सकता है। टेक्निकल चार्ट पर भी यस बैंक मजबूत संकेत दे रहा है। यानी प्रकाश गाबा के मुताबिक यस बैंक 5 साल में ₹100 का लेवल भी पार कर सकता है। प्रकाश गाबा के मुताबिक अभी यह ₹23 के आसपास 20 बना रहा है और अगर ये शेर ₹29 के लेवल को पार कर लेता है और मंथ्ली स्तर पर इससे ऊपर बंद होता है।
तो मान लेना चाहिए की ये बॉटम आउट हो चुका है। जाते जाते इस बैंक के शेयरों का प्रदर्शन कैसा रहा है ये भी जान लीजिये। फिलहाल ये शेर 3.51 फीसदी की तेजी के ₹725.10 के आसपास ट्रीट कर रहा है। एक महीने में इसने 24 फीसदी का रिटर्न दिया है। छे महीने में 47 फीसदी, वहीं 1 साल में 22 फीसदी का रिटर्न दिया। इसका 52 वीक हाई ₹25.55 है और 52 वीक ₹14 का मार्केट कैप 71,900 ₹3,00,00,000
अब हमने आपको येस बैंक के शेयरों के बारे में तमाम जानकारियां दे दी। यदि आपको भी शेयर में किसी भी तरह का पोज़ीशन लेना है तो प्लीज़ अपने फाइनैंशल अडवाइजर की सलाह लेना ना भूलें। बिज़नेस जगह से जुड़ी तमाम ताजा़तरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ और देखते रहिये। TechNews590
