Ram Mandir: श्री राम से कौन परेशान? हिन्दुओ पर हुई FIR

BHARAT NEWS
By -
0

 


रामलला की प्राणप्रतिष्ठा में अब महज 12 दिन का इंतजार है। ऐसे में अयोध्या समेत पूरा देश राम की धुन में रमा नजर आ रहा है।

शहर शहर दिव्या उत्सव के लिए हर राम भक्तों में उमंग और उल्लास है।


हर कोई 22 जनवरी को भगवान श्रीरामचंद्र की अगवानी को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने अपने तरीके से जुटा हुआ है। कहीं कलश यात्रा निकाली जा रही है तो कहीं घर घर जाकर अछत बांटे जा रहे हैं। जब पूरा देश राम की भक्ति में लीन हैं तो वहीं कुछ असामाजिक तत्वों को ये गले नहीं उतर रही है। नफरत थी गैंग शोभायात्रा को अपना निशाना बना कर माहौल बिगाड़ने में जुटा है। कहीं सनातन एकता यात्रा पर पत्थरबाजी हो रही है तो कहीं साजिश के तहत।


आयोजन करने वालों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। तस्वीरें तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की है।

जहाँ 29 दिसंबर को अयोध्या उत्सव के लिए अक्षत बांटने के लिए शहर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर इस यात्रा में हिस्सा लिया।
अब हैदराबाद पुलिस ने इस आयोजन को लेकर कई हिंदू नेताओं पर एफआईआर दर्ज किया है। बीजेपी के राज्य सचिव का भी मुकदमे में नाम शामिल हैं। पुलिस का दावा है कि कार्यक्रम के दौरान तय नियमों का पालन नहीं हुआ और जिसकी वजह से आयोजनकर्ताओं के खिलाफ़ ऐक्शन लिया गया। वहीं विश्व हिंदू परिषद ने कार्रवाई के खिलाफ़ हैदराबाद पुलिस पर और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि हिन्दुओं को अपमानित करने के लिए पुलिस ने साजिश के तहत केस दर्ज किया है।



इससे पहले सोमवार की रात ही मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में श्रीराम की यात्रा पर पथराव की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। तनाव कम करने के लिए जिले में भारी पुलिस बल की तैनाती है। वहीं माहौल बिगड़े केस के लिए तमाम बड़े अधिकारी शाहजहांपुर में डेरा डाले हुए प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामभक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे।


अभी से शहर, शहर जश्न का माहौल है, लेकिन सनातन विरोधी कुछ लोग इस रंग में भंग डालने में लगे हैं ताकि पावन मौके पर देश का सौहार्द बिगाड़ सके।


और इधर विपक्षी नेताओं का बयान खुद ये देखा जा रहा है की विपक्षी नेताओं के इस बयान से इंडी गठबंधन पीछे धकेलता जा रहा है। इंडी गठबंधन के नेताओं के बयान से बीजेपी को जहाँ माइलेज मिल रहा है तो वहीं ममता से लेकर अखिलेश फतेहबहादुर से लेकर सलमान खुर्शीद के इस तरह की जो बयान सामने आ रहे हैं, इससे अंतर्कलह भी मची हुई है और यहाँ पर बीजेपी को और चमक मिल रही है। देखिये रिपोर्ट।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default