जनवरी का महीना चल रहा है। ठिठुरन वाली ठंड लोगों को परेशान कर रही है। पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी नजर आ रहा है। देश के अधिकतर राज्यों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।झारखंड में बारिश की संभावना नजर आ रही है। वहीं उड़ीसा में शीतलहर का कहर लोगों को परेशान कर रहा है।
ऐसे में चलिए जानते हैं यूपी, बिहार सहित देश भर के अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शीतलहर और कोहरा जारी है। मौसम विभाग की मानें तो मंगलवार को आसमान में बादल छाये रह सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 15 डिग्री सेल्सियस और सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में बिहार में मौसम साफ रहेगा। दोपहर में धूप निकलने से ठंड से राहत मिले गी। वही सुबह बारात का मौसम अधिक सर्द रहने वाला है। राजस्थान के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप सोमवार को भी जारी रहा। सीकर व अलवर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर व घने कोहरे से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते सोमवार रात को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश के साथ हो। ओलावृष्टि का दौर भी शुरू होगा, जो मंगलवार तक जारी रहेगा। वहीं आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल यानी कि मंगलवार दिन के वक्त ज्यादा।
