शीतकालीन अवकाश में बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की इजाजत मांगी
राजधानी हरियाणा | हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल्स कांफ्रेंस ने शिक्षा विभाग से एक से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के दौरान बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने की मांग की है। इस संदर्भ में शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा कि सीबीएसई, आईसीएसई के
10वीं, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्कूल खोलने की इजाजत दें। 16 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी है। ऐसे में तैयारी के लिए विद्यार्थियों को समय मिल जाएगा। विभाग से मांग की है कि दोपहर 11 से दो बजे तक स्कूल खोले जाने की इजाजत मिले।

