दसवीं शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अक्तूबर 2023 में करवाई गई सेकेंडरी शैक्षिक व मुक्त विद्यालय पूरक परीक्षा का परिणाम सोमवार देर रात घोषित कर दिया। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www. bseh .org.in पर देखा जा सकता है।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव
ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम 41.10 प्रतिशत रहा है। 17,962 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। इनमें से 7382 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 9767 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। इस परीक्षा में 10333 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 4206 छात्र (40.70 प्रतिशत) पास हुए।
18,438 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। परीक्षा में 14,990 छात्र शामिल थे, जिसमें से 3921 छात्र (26.16 प्रतिशत) पास हुए। 10,151 छात्राओं में से 2782 (27.41 प्रतिशत) पास हुई।
परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका की दोबारा जांच के लिए परिणाम घोषित होने से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संवाद
आप हरियाणा बोर्ड की बेवसाइट पर जाकर चैक कर सकते हैं
www.bseh.org.in
भिवानी बोर्ड जल्द जारी करेगा 12वी का भी परिणाम।
