इजरायल लक्ष्य पर बमबारी करे : अमेरिका

BHARAT NEWS
By -
0

 गाजा में 19 हजार लोग मरने से उपजे रोष को कम करने की कोशिश गाजा सिटी, खान यूनिस व रफाह में इजरायली सेना की बड़ी कार्रवाई


वरुशलम, राक्टर अमेरिका की निशाने पर बमबारी की सलाह के बीच शुक्रवार को गाजा में इजरायली सेना और हमास के लड़ाकों में भीषण लड़ाई जारी रही। अमेरिका ने सहयोगी इजरायल को सलाह दी है कि वह गाजा में रणनीति बदलकर हमले करे जिससे आमजनों की मौत को कम किया जा सके। राष्ट्रपति जो बाइडन का यह सदिशश लेकर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवान इजरायल आए थे। सुलीवान ने सैन्य कार्रवाई को लेकर बढ़ते वैश्विक रोष से इजरायली नेताओं को अवगत कराया है।


गजा सिटी, खान यूनिस सहित पूरे गाजा में इजरायली सैनिकों और हमास के लड़‌कों के बीच लड़ाई चल रही है। मिस्र की सीमा के नजदीक बसे रफाह कस्बे पर शुक्रवार को भी इजरायली विमानों ने बमबारी की और टैंकों ने गोले बरसाए। इजरायली सेना का आरोप है कि इस कस्बे में मिस्र से तस्करी के जरिये हथियार और गेला-बारूद त्ताया जा रहा है, उसी की रोकथाम के लिए वह कार्रवाई कर रही है। सेना ने बताया है कि उसने गाजा सिटी में हमास का महत्वपूर्ण ठिकाना नष्ट किया है। इसी प्रकार से खान यूनिस में आतंकियों का अड्डा बर्बाद किया गया है। दोनों स्थानों पर कई आतंकी मारे गए हैं। गाजा में अभी तक की लड़ाई में करीब 19 हजार फलस्तीनी और 118 इजरायली सैनिक मारे गए हैं। इजरायल के ताजा मिसाइल हमले में गजा में अल जजीरा न्यूज चैनल के दो रिपोर्टरों के घायल होने को भी सूचन है। इजरायली नेताओं से बातचीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलीवान ने कहा, गाजा युद्ध के संबंध

में उनकी रचनात्मक वार्ता हुई है। भविष्य में इजरायली सेना लक्ष्यों पर और ज्यद सावधानी से हमले करेगी जिससे गजा में आमजनों के जीवन को बचाया जा सके। सुलीवान ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ इजरायल की लड़ाई में अमेरिका उसके साथ है लेकिन इजरायल को आश्वासन के अनुरूप आमजनों को सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कार्रवाई करने होगे।

गाजा में तीन इजरायली बंधकों के शव मिले

इजरायली सेना ने गाजा से तीन इजरायली बंधकों के शव बरामद किए हैं। जिनके शव बरामद हुए है उनमें से एक इजरायल का आम नागरिक था जबकि अन्य दी सैनिक थे। इन सभी को हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूवर की इजरायली शहरों पर हमले के दौरान अगवा करके बंधक बनाया था। जिन दो सैनिकों के शव बरामद हुए हैं उनके नाम निक बीजर और रोन चेरमैन है। जबकि गैर सैन्य युवा का नाम पलिया टोलेडानी है। सेना ने यह नहीं बताया है कि इन तौनी की मौत किन परिस्थितियों में हुई और उनके शव गाजा पट्टी में कहां से बरामद किए गए। विदित हो कि हमास ने इजरायल से करीब 240 लेगों को अगवा कर बंधक बनाया था। इनमें से 105 को अभी तक रिहा किया जा चुका है।

हमास ने कहा, सुरंगों में पानी भरने से फर्क नहीं


हमास ने दावा किया है कि उसकी सुरगे जलभराव को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इन्हें प्रशिक्षित और उच्च शिक्षित इंजीनियरों द्वारा तैयार किया गया है। इसलिए इजरायली सेना के उनमें समुद्र का पानी भरने से खास नुकसान नहीं होगा। इजरायल के गाजा की सुरंगों में पानी भरने के बाद हमास की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है। इन सुरंगों में हमास के लड़ाकों के छिपे होने का अंदेशा है।
Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default