रामनगरी के इतिहास में आज कई अध्याय जोड़ेंगे प्रधानमंत्री

BHARAT NEWS
By -
0

 वाल्मीकि एयरपोर्ट के लोकार्पण से पहले होगा नरेन्द्र मोदी का रोड शो


मिथिला और दिल्ली से रामनगरी को जोड़नेवाली ट्रेनों को करेंगे रवाना

रामनगरी अयोध्या के इतिहास में शनिवार को कई नए अध्याय जुड़ जाएंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम की धरती पर चौथी बार आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिथिला से रामनगरी को रेल मार्ग से जोड़ने की संतों की बहुप्रतीक्षित इच्छा को पूरा करेंगे, वहीं हवाई उड़ान का सपना भी धरातल पर उतरेगा। साथ ही रेलवे स्टेशन के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।

पीएम भारतीय वायुसेना के बोइंग विमान से सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद अयोध्याधाम जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे। एयरपोर्ट से अयोध्याधाम जंक्शन पहुंचने के बीच उनका रोड-शो होगा।


 प्रधानमंत्री के भव्य अभिनंदन के लिए रामनगरी तैयार है। स्वस्ति वाचन और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत होगा। साधु-संतों  की भी इसमें भागीदारी होगी। अयोध्याधाम जंक्शन पर उनका 30 से 40 मिनट का कार्यक्रम होगा। अयोध्या-नई दिल्ली बंदे भारत व दरभंगा-अयोध्या-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस सहित छह बंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वह हरी झंडी दिखाएंगे तथा अयोध्या रेलवे स्टेशन के नए भवन को जनता को सौंपेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां जनसभा होगी।



 एयरपोर्ट के उ‌द्घाटन सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा। इसके बाद वह दिल्ली के लिए वापस होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी पहुंच गए हैं। उन्होंने दिन भर तैयारियां परखीं। वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को पीएम का स्वागत करेंगे।

सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध :


प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एयरपोर्ट से लेकर अयोध्याधाम जंक्शन तक सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। पीएम के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए पूरे मार्ग के किनारे बैरीकेडिंग की गई है। शुक्रवार को पूर्वाभ्यास के साथ सुरक्षा प्रबंधों को परख कर उन्हें अंतिम रूप दिया गया। रोड-शो मार्ग पर ड्रोन से भी निगरानी की गई। ड्यूटी प्वाइंटों पर सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पीएम की सुरक्षा में एनएसजी के अतिरिक्त करीब आठ हजार सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default