नेपाल की नदियों के जल से श्रीराम का होगा जलाभिषेक

BHARAT NEWS
By -
0

 नेपाल की नदियों के जल से श्रीराम का होगा जलाभिषेक


अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर ओर उल्लास और उत्साह है। 



प्रभु श्रीराम की ससुराल और माता जानकी के मायके जनकपुरधाम में भी उत्सव का माहौल है। एक तरफ जहां जानकी मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रभु श्रीराम के गृहप्रवेश में एक हजार भार (उपहार) भेजा जा रहा है तो दूसरी और नेपाल की विभिन्न नदियों के जल से प्रभु के जलाभिषेक की भी तैयारी है।




बीरगंज स्थित श्रीगहवामाई रथयात्रा समिति और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के सहयोग से नेपाल की बागमती, कमला, नारायणी, देवघाट, गंगासागर सहित विभिन्न नदियों व सरोवरों से 250 लीटर जल एकत्र किया गया है। जल को पीतल के कलश में रखा गया है। खुले ट्रक को रथ के रूप में तैयार किया गया है। 


रास्ते में लोग कलश का दर्शन भी कर सकेंगे। बीरगंज से मंगलवार की शाम जल रथ जनकपुरधाम स्थित जानकी मंदिर पहुंचेगा। बुधवार की सुबह आठ बजे रथ अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगा। यह वीरगंज के बाद गोरखपुर होते हुए

अयोध्या पहुंचेगा। भार समर्पण यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों का होगा रजिस्ट्रेशन नेपाल के जनकपुरधाम से भार (उपहार) को लेकर  चार जनवरी को अयोध्या जाने वाली भार समर्पण यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का मंगलबार से रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसे लेकर जानकी मंदिर परिसर में कार्यालय बनाया गया है। जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास ने बताया कि भार समर्पण यात्रा के संचालन के लिए बनाई गई 1100 लोगों की मूल समारोह समिति कई बिंदुओं पर विचार कर रही है।




 इसमें भक्तों के परिधान, भार की सजावट, अयोध्या जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था, रास्ते में विश्राम व भोजन सहित अन्य बिंदु शामिल हैं। असम से अयोध्या के लिए पैदल निकले साधु-संत पहुंचे दरभंगाः असम से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले साधु-संत एक माह नौ दिन बाद सोमवार को दरभंगा पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मोड़ पर उनका स्वागत किया। साधु-संत अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।



 विहिप के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने सभी संतों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा असम से प्रारंभ हुई। गुवाहाटी से बंगाल होते हुए पहुंचे पदयात्री मुजफ्फरपुर व मोतिहारी के रास्ते अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default