एनिमल से परिणीति चोपड़ा को हटाने की वजह आई सामने

BHARAT NEWS
By -
0

 एनिमल से परिणीति चोपड़ा को हटाने की वजह आई सामने


फिल्म से हटाए जाने पर आहत थीं परिणीति

फिल्म के बनने से पहले उसमें लेखन से लेकर कलाकारों की कास्टिंग में बदलाव होते रहते हैं। हालिया रिलीज फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर के साथ पहले अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को कास्ट किया गया था। बाद में उनकी जगह रश्मिका मंदाना को लिया गया। परिणीति को हटाने को लेकर निर्देशक संदीप रेड्डी बांगा का कहना है कि यह मेरी ही गलती है। हो सके तो माफ करो। मैंने उन्हें शूटिंग शुरू होने के डेढ़ साल पहले ही साइन कर लिया था,



 लेकिन कुछ कारणों से मैं उनमें गीतांजलि (पात्र का नाम) को नहीं देख पा रहा था। कुछ किरदार कुछ लोगों को सूट नहीं करता है। मैं उन्हें कबीर सिंह में प्रीति के तौर पर साइन करना चाहता था। पर वो हुआ नहीं। मैंने उनसे माफी मांगी और कहा कि मैं किसी और कलाकार के साथ फिल्म बनाने जा रहा हूं। 



उन्हें यह सुनकर बुरा लगा, लेकिन उन्हें वजह समझ आ गई थी। एनिमल का पार्ट 2 बनाने की तैयारी है। सीक्वेल की योजना कहानी लिखते बनाई थी या फिल्म बनाते समय ऐसा लगा कि सीक्वल बनाना चाहिए, संदीप ने कहा कि शुरू से पता था, लेकिन मैं शुरू से आश्वस्त नहीं था क्योंकि एक डर होता है कि पहले तो यह लोगों को अच्छा लगे। बाद में देखते हैं।


 पर फिल्म निर्माण के दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ता जाता है। उसके बाद लगता है कि पार्ट 2 करेंगे।




Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default