घरेलू गैस की कालाबाजारी पकड़ी

BHARAT NEWS
By -
0

घरेलू गैस की कालाबाजारी पकड़ी

जमालपुर में 386 सिलेंडरों से भरा ट्रक पकड़ा, एजेंसी से भेजे थे सिर्फ 360 सिलेंडर


 संवाद सहयोगी, पटौदी मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर घरेलू गैस की कालाबाजारी के लिए रखे गए, 136 भरे हुए रसोई गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। साथ ही 250 खाली गैस सिलेंडर मिले हैं। टीम ने फिलहाल बिलासपुर थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कराया है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम से सूचना मिली कि जमालपुर गांव में भारत पेट्रोल पंप के पास खाली पड़ी जमीन में एक ट्रक में भारत पेट्रोलियम के भरे व खाली सिलेंडर की कालाबाजारी की जा रही है। उनका मालिक जमालपुर निवासी उमेश है। इस सूचना पर दोनों विभागों की टीम मौके पर पहुंची और भारत पेट्रोलियम व एवीआइ भारत गैस एजेंसी बरेली कलां रेवाड़ी लिखा एक ट्रक पकड़ लिया। इसमें रसोई गैस सिलेंडर भरे हुए थे। साथ ही कुछ सिलेंडर नीचे जमीन पर रखे मिले। गैस सिलेंडरों की गिनती करने पर जमीन पर 'भारत गैस के 52 सिलेंडर भरे हुए, और 58 सिलेंडर खाली मिले। साथ ही इंडेन गैस के भी छह सिलेंडर खाली मिले।   

 इधर, गाड़ी में भरेसिलेंडर को गिनती करने पर उसमेंभारत गैस के 84 सिलेंडर भरे और 186 सिलेंडर खाली मिले। कुल मिलाकर भारत गैस के भरे हुए 136 सिलेंडर और 244 खाली सिलेंडर मिले।

 इस बारे में जब टीम ने ट्रक चालक बिहार के रहने वाले छोटे लाल से उनके कागजात मांगे तो उनसे पता चला कि बल्लभगढ़ स्थित भारत गैस के पियाला प्लांट से 360 भरे हुए गैस सिलेंडर एबीआइ भारत गैस एजेंसी बरेली कलां को गए थे।

अब 360 खाली गैस सिलेंडर एयोआइ गैस एजेंसी बरेली कलां से वापस पियाला स्थित भारत गैस प्लांट को जा रहे थे। इस हिसाब से गाड़ी में भारत गैस के 360 खाली सिलेंडर हो होने चाहिए थे। किंतु कुल मिलाकर 386 गैस सिलेंडर मिले, जिनमें 136 भरे हुए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें उक्त स्थल पर अथवा रास्ते में होटल आदि पर ब्लैक में बेचा जाना था। टोम ने चालक छोटे लाल से पूछताछ की तो उसने गाड़ी का मालिक जमालपुर निवासी उमेश को बताया और कहा कि उनके कहने पर ही वह गाड़ी उन्होंने यहां खड़ी को थी तथा गाड़ी में भरे व खाली सिलेंडर मिक्स कर चे भोखे से बेचने का इंतजार कर रहे थे। बिलासपुर थाना पुलिस ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक के बयान पर चालक छोटे लाल तथा मालिक उमेश कुमार के विरुद्ध पोखाधड़ी और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


Tags:

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)
3/related/default