केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 378 रहा। इस स्तर की हवा को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले मंगलवार को यह 355 रहा था, 24 घंटे में ही इसमें 23 अंकों का इजाफा हुआ प्रदूषण में यह इजाफा राजधानी में बीते दो दिनों के दौरान हुआ। सोमवार को एक्यूआइ 317 था, लेकिन वे दिनों में ही इसमें 61 अंकों की बढ़ोतरी हो गई। हवा 'बहुत खराब' श्रेणी के शुरुआती स्तर से आगे बढ़कर 'गंभीर' श्रेणी की तरफ जा रही है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक अगले तीन-चार दिनों के बीच हवा की रफ्तार आमतौर पर दस किमी से कम रहेगी। ऐसे में प्रदूषक कणों का बहाव भी धीमा रहेगा।
प्रदूषण में बढ़ोतरी के बावजूद सड़कों से धूल कम नहीं हो रही है। स्वामी दयानंद मार्ग पर उड़ती धूल से गुजरते वाहन ।
एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ
फरीदाबाद 300
गाजियाबाद 314
ग्रेटर नोएडा 334
गुरुग्राम 260
नोएडा 318
यहां की हवा रही सबसे खराब
जहांगीरपुरी 224
विवेक विहार 420
वजीरपुर 423
मुडका 412
आनंद विहार 413
